Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

High Court threat : राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत खाली करवाया पूरा परिसर

Jaipur High Court received bomb threat : राजस्थान से इस वक्त कि बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जयपुर में शुक्रवार सुबह करीब 10:15 बजे राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। रजिस्ट्रार के आईडी पर धमकी का ईमेल मिलने के तुरंत बाद पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया गया। हाईकोर्ट बिल्डिंग और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई। सभी सुनवाई स्थगित कर दी गई है। जयपुर में हाईकोर्ट को उड़ाने की करीब एक महीने पहले भी धमकी मिली थी।

एजेंसियां अलर्ट पर

जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। पुलिस का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर की गहन तलाशी ली है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की गहन जांच

जानकारी के लिए बता दे कि हाईकोर्ट के आसपास आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की गहन जांच की जा रही है। हाईकोर्ट प्रशासन ने सभी कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की है।

ईमेल में मिली ये जानकारी

ईमेल में तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम मामले का जिक्र करते हुए लिखा कि मामले ने दुनिया भर के मुसलमानों को नाराज कर दिया है। भाजपा शासित राज्यों की अदालतों में ऐसे ही धमाके होंगे।