Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Jaipur Metro Phase-2 Update: जयपुर मेट्रो का अब यहां तक होगा विस्तार, कई इलाकों की हो गई मौज

Jaipur Metro Phase-2 Update : जयपुर मेट्रो फेज 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है बता दे की राजस्थान की राजधानी में मेट्रो का अब और अधिक विस्तार होने वाला है। इसके बाद कई इलाकों की किसमत चमक जायगी। मेट्रो के इस विस्तार के बारे में बताएं तो बैठक में चर्चा हुई कि अब राजधानी के एयरपोर्ट को मेट्रो के साथ सीधा जोड़ा जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य यह रहेगा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाना और हवाई यात्रा के लिए बेहतर कनेक्टिविटी लोगों के लिए उपलब्ध करवाना है।

जयपुर मेट्रो के निदेशक के अनुसार

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जयपुर मेट्रो के निदेशक (कंपनी मामलों) महेश भुराडिया ने बताया कि सीतापुरा से टोड़ी मोड़ तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर एयरपोर्ट क्षेत्र से होकर गुजरेगा। यह कॉरिडोर न केवल एयरपोर्ट बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों को भी आपस में जोड़ेगा। इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ-साथ हवाई यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा और शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

यात्रियों के साथ सुरक्षा मानकों पर ध्यान

अधिक जानकरी के लिए बता दे कि एयरपोर्ट के चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर अनिमेष भट्ट ने जानकारी दी कि बैठक में मेट्रो अलाइनमेंट, यात्रियों की आवाजाही, सुरक्षा मानकों और संचालन से जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया गया। विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बनाकर इस परियोजना को सुचारू और सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है।