Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर हुए भीषण बस हादसे ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में 21 लोगों कि जान चली गई। बता दे कि इस दुखद घंटा के बाद पपयाम मोदी ने भी आर्थिक साहयता का एलान किया था .
अब राज्य सरकार ने भी इन परिवारों कि आर्थिक मदद करने के लिए आगे आई है। जानकारी के अनुसार बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के आश्रितों और घायलों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद को मंजूरी दी है.
‘शोक की घड़ी में सरकार साथ’
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को इस सहायता को स्वीकृति दी. उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने जोर दिया कि घायलों के बेहतर इलाज के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सरकार ने यह सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में ढील देते हुए दी है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि पीड़ितों को जल्द से जल्द मदद मिल सके.
राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता का ब्योरा
पीड़ित श्रेणी सहायता राशि (प्रति व्यक्ति/परिवार)
मृतकों के आश्रित 10 लाख रुपये
जिन परिवारों में 3 या अधिक लोगों की मृत्यु हुई 25 लाख रुपये (प्रति परिवार)
गंभीर रूप से घायल 2 लाख रुपये
अन्य घायल 1 लाख रुपये
इसके अलावा PMNRF की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने का ऐलान किा गया था.