Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

जोधपुर–जैसलमेर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा! 5 श्रद्धालुओं की मोके पर मौत

Rajasthan Accident News : जोधपुर में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और टेम्पो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्चों समेत करीब 14 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तुरंत जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल ले जाया गया।

गुजरात से रामदेवरा दर्शन को जा रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार, सभी यात्री गुजरात के सांबरकांठा जिले से रामदेवरा दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया।

कहाँ हुआ हादसा

यह दुर्घटना जोधपुर–जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर (जोधपुर) के पास खारी बेरी गांव में रविवार सुबह लगभग साढ़े 5 बजे हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो सड़क किनारे पलट गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।