Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Indresh Upadhyay wedding: जानें कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय, जो हरियाणा की लड़की से आज जयपुर में करेंगें शादी

indresh Upadhyay Wedding: बता दे कि देश के जाने माने प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को हरियाणा की शिप्रा के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह भव्य आयोजन जयपुर के होटल ताज आमेर में होगा, जहां देश-विदेश से संत-महंत, कथावाचक और जानी-मानी हस्तियां पहुंचेंगी. वैदिक रीति से होने वाले फेरे सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच संपन्न होंगे.indresh Upadhyay Wedding

कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हनिया?
सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो वायरल होने के बाद लोग लगातार पूछ रहे हैं-इंद्रेश की दुल्हनिया कौन हैं?indresh Upadhyay Wedding

शिप्रा मूल रूप से हरियाणा के यमुना नगर की रहने वाली हैं. उनके पिता पंडित हरेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी रह चुके हैं. वर्तमान में उनका परिवार अमृतसर में रहता है. दोनों परिवारों के बीच वर्षों से घनिष्ठ संबंध रहे हैं, इसी नजदीकी के चलते यह रिश्ता आपसी सहमति से तय हुआ.

वृंदावन में धूमधाम से हुई रस्में
विवाह से पहले वृंदावन स्थित उपाध्याय परिवार के घर में हल्दी, संगीत और अन्य पारंपरिक रस्में बेहद धूमधाम से निभाई गईं. बुधवार को निकासी निकाली गई, जिसमें दूल्हा इंद्रेश ऑफ-व्हाइट शेरवानी, पारंपरिक पगड़ी और हाथ में चांदी की छड़ी लिए नजर आए.

घोड़ी पर उनके साथ बैठी उनकी भतीजी सबका ध्यान आकर्षित करती दिखी. निकासी में हाथी-घोड़े शामिल थे और बाराती बांके बिहारी का निशान लिए हुए चल रहे थे.उनके पिता और प्रतिष्ठित कथावाचक श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री भी साथ मौजूद रहे.indresh Upadhyay Wedding