Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Khatushyamji Temple: देर रात से बंद हुए खाटूश्याम जी के कपाट! जानिए अब कब खुलेंगे दर्शन के लिए गेट

Rajasthan News: अगर आप भी दीपावली के दिन खाटूश्याम जी के दर्शन करने के सोच रहे है तो आपके लिए ये बड़ी खबर है। बता दे कि दीपावली के अवसर पर राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन के समय और प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. जानकारी के अनुसार बता दे कि आज, यानी 20 अक्टूबर को, आम भक्तों के लिए बाबा श्याम के दर्शन पूरे दिन उपलब्ध नहीं होंगे. मंदिर के पट रविवार रात 10 बजे के बाद से ही सामान्य दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए गए थे.

अब कब कर सकेंगें खाटूश्याम जी के दर्शन Rajasthan News

जानकारी के अनुसार बता दे कि मंदिर कमेटी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, मंदिर के पट रविवार रात 10 बजे के बाद से ही सामान्य दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए गए थे. आज (सोमवार) शाम 6:00 बजे से ही भक्त अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।.

किसा वजह से बंद हुए कपाट Rajasthan News

जानकारी के अनुसार बता दे कि यह व्यवस्था दीपावली के विशेष आयोजनों और परंपराओं के कारण की गई है. दीपावली, जो कि अमावस्या तिथि को मनाई जाती है, के अवसर पर बाबा श्याम को शालिग्राम स्वरूप और विष्णु स्वरूप में दर्शन देने की परंपरा है. यह भक्तों के लिए एक अत्यंत विशेष और पुण्यकारी अवसर होता है.

शाही स्नान और तिलक श्रृंगार की परंपरा Rajasthan News

आज के दिन बाबा श्याम की विशेष सेवा और परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा. सुबह ठीक 8:00 बजे बाबा का ‘शाही स्नान’ होगा. इसके बाद, बाबा का विशेष ‘तिलक श्रृंगार’ किया जाएगा. इन धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा करने के बाद ही, शाम 6:00 बजे मंदिर के पट पुनः भक्तों के लिए खोले जाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद Rajasthan News

दीपावली के त्योहार और शाम को दर्शन शुरू होने के बाद संभावित भीड़ को देखते हुए, स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर और खाटूधाम क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है