Khatu shyam ji janmotsav: खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि बाबा के जन्मोत्सव की तैयारियों के चलते आज (26 अक्टूबर) दर्शन बंद रहेंगे. बाबा के जन्मदिन पर जन्मोत्व के पहले से ही श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन के अलावा पुलिस और प्रशासन की ओर से भी विशेष प्रबंध किए जाते हैं.
जानें बाबा श्याम के दरबार में कब तक नहीं होंगें दर्शन
जानकारी के लिए बता दे कि खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव अगले महीने 1 नवंबर को मनाया जाएगा. पिछले वर्ष (2024) को बाबा का जन्मदिन 12 नवंबर को मनाया गया था.
बाबा श्याम के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना और तिलक-श्रंगार के चलते आज रात दस बजे से कल (सोमवार) शाम 5 बजे तक आम भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर आग्रह किया है कि 26 और 27 अक्टूबर को मंदिर आने की योजना बना रहे श्रद्धालु मंदिर बंद रहने के समय को ध्यान में रखकर दर्शन करने आएं.
बाबा के जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो सोरों पर
जानकारी के लिए बता दे कि बाबा के जन्मोत्सव के लिए इस वर्ष भी ज़ोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. बाबा के दर्शन करने के लिए राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के श्रद्धालु दर्शन करने आते है। बाबा के जन्मोत्सव पर काफ़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे क्योंकि इस दिन विशेष पूजा होती है और उन्हें विशेष भोग लगाया जाता है. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन के अलावा पुलिस और प्रशासन की ओर से भी विशेष प्रबंध किए जाते हैं.
कार्तिक शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है जन्मोत्सव
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि, हर वर्ष कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पाटोत्सव मनाया जाता है. इस दिन देवउठनी एकादशी भी होती है.बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी को मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह तारीख अगले महीने 1 नवंबर को होगी. हर वर्ष कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पाटोत्सव मनाया जाता है. इस दिन देवउठनी एकादशी भी होती है.