Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

PWD और ठेकेदार ने किया गजब कारनामा, राजस्थान में लापता हो गई 4.50 करोड़ की सड़क, जानिए क्या है पूरा मामला

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर शहर के बलदेव नगर इलाके में पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार ने एक गजब कारनामा किया है।यहां वहां एक महीने में 4.50 करोड़ की लागत से बनी सड़क गायब हो गई।जी हां बिल्कुल सही सुना आपने, अभी से 1 महीने पहले बलदेव नगर में 4.50 करोड़ की लागत है एक नई सड़क का निर्माण हुआ था जो की अब गायब हो चुकी है और यहां सिर्फ कीचड़ गंदगी और गड्ढे दिखाई दे रहे हैं।

पीडब्ल्यूडी ने दावा किया है कि यहां करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण हुआ है लेकिन बलदेव नगर में कोई नई सड़क दिखाई नहीं दे रही है। इसके लिए उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है।

बाड़मेर के बलदेव नगर इलाके में टूटी सड़क, सीवरेज और बरसाती पानी की जमात से हालत बहुत खराब हो चुका था।इस इलाके के लोग मुश्किल से टूटी सड़क पर यात्रा कर रहे थे। स्थानीय लोगों के लगातार मांग के बाद यहां 4.50 करोड़ की लागत से तीन किलोमीटर लंबी सीसी रोड स्वीकृत हुई। पीडब्ल्यूडी ने कागजों में दिखाया कि यहां सड़क बन चुकी है लेकिन असल में यहां ना तो सड़क बनी है ना ही सड़क बनाने की शुरुआत हुई है।

इस सड़क के पास एक बोर्ड लगाया गया है जिसमें दिखाया गया है कि सड़क स्वीकृत 16 दिसंबर 2024 और 15 अगस्त 2025 को कार्य पूरा हो चुका है। यहां बोर्ड तो लगाया जा चुका है लेकिन यहां कोई नई सड़क दिखाई नहीं दे रही है।

कीचड़ और गंदगी से बीमार हो रहे हैं लोग

इलाके के लोगों ने बताया कि यहां की सड़क पर काफी ज्यादा कीचड़ जमा हो जाता है और रास्ते उबड़ खाबड़ है जिसकी वजह से लोगों को यात्रा करने में परेशानी होती है। बरसात में तो सड़क का हाल इतना बड़ा हो जाता है कि बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए और आसपास के लोग बीमार पड़ने लगते हैं। योजनाओं का नाम सिर्फ कागजों में दिखाया गया है लेकिन धरातल पर कोई योजना नहीं उतारी गई है।