Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan DSP Transfer List: राजस्थान में बड़े स्तर पर DSP सह‍ित सीओ और ACP के तबादले, देखें जारी आदेश के साथ पूरी लिस्ट

Rajasthan Police Headquarter Transfer list : बता दे की राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में राजस्‍थान में पुल‍िस अध‍िकार‍ियों के बड़े स्तर पर तबादले किये गए है. जारी आदेश में डीएसपी, सीओ और एसीपी शामिल है।

जानकारी के लिए बता दे की इस लिस्ट में180 ड‍िप्‍टी सुपर‍िटेंडेंट ऑफ पुल‍िस (DSP) शामिल है. इसके अलावा, प्रदेश के कई सर्किल ऑफ‍िसर (CO) और अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्‍नर ऑफ पुल‍िस (ACP) के पदों पर भी व्‍यापक बदलाव क‍िए गए हैं.

यहाँ देखें पूरी लिस्ट