Rajasthan Weather Update : प्रदेश में अचानक मौसम ने बड़ी करवट ली है। कई जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी हो गया है। वहीँ राजस्थान में बर्फीली हवा के प्रभाव से माउंट आबू में पारा बुधवार को भी जमाव बिंदु पर दर्ज हुआ। कुछ जगहों पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गईं। हालांकि धूप निकलने के बाद यहां लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली।
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम ड्राय रहेगा। तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होगा, लेकिन शीतलहर का असर कुछ कम देखने को मिल सकता है ।
माउंट आबू बना सबसे ठंडा
बाकी दिनों कि तरह पिछले 24 घंटे के दौरान माउंट आबू के बाद सबसे ठंडा इलाका सीकर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। , भीलवाड़ा में 8.5, उदयपुर में 9, अजमेर में 9.8, करौली में 8.7, चूरू, चित्तौड़गढ़ में 8.2, कोटा में 11 और जयपुर 11.8 डिग्री,नागौर में न्यूनतम तापमान 5.9, फतेहपुर में 6.9, दौसा में 6.7, जालौर में 7, सिरोही में 7.4, बारां में 7.8, पिलानी में 8.7, वनस्थली (टोंक) में 8.3 सेल्सियस दर्ज हुआ। Rajasthan Weather Update
उदयपुर, कोटा संभाग के तापमान में उछाल
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य के दक्षिणी हिस्सों में पूर्वी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा। इससे अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी। इन हवाओं का असर कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में रहेगा, जिससे सर्दी में मामूली कमी आएगी।
30 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार 30 नवंबर तक यानि 10 दिनों तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, यानी ठंड का असर फिलहाल बरकरार रहेगा. हालांकि, दक्षिणी राजस्थान में पूर्वी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीँ प्रदेश के लोगों को आने वाले दिनों में भी ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है. Rajasthan Weather Update