RAS 2023 Topper List : बता दे कि राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा जारी किए गए RAS 2023 के रिजल्ट में टॉप 10 में महिला कैंडिडेट ने बाजी मारी है. वहीँ झुंझुनूं के रंजन कुमार शर्मा ने भी जिले का नाम रोशन कर इतिहास रच दिया है। वहीँ जैसलमेर के लोकेंद्र सिंह ने भी अपने जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि शीर्ष 10 में अजमेर और नागौर से तीन-तीन अभ्यर्थी सफल रहे हैं. जबकि, जयपुर, झुंझुनूं, बीकानेर और हनुमानगढ़ से एक-एक कैंडिडेट टॉप टैन के अंदर जगह बनाकर अपने जिले और गांव का नाम रोशन किया है .
जैसलमेर के किता गांव का रहने वाला है लोकेंद्र सिंह
कहते है अगर मेहनत कि जाये तो आज के समय कुछ भी मुश्किल नहीं है। ऐसे में ये कहावत लोकेंद्र सिंह पुत्र श्री कमल सिंह भाटी पर बिलकुल फिट बैठती है। क्योंकि एक साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने अपने गांव कीता और जिले जैसलमेर का नाम पुरे राजस्थान में रोशन कर दिया है। उन्हें 556 रैंक से RAS परीक्षा में चयन हुआ। जैसे ही इस बात कि खबर गांव में लगी तो पुरे गांव में ख़ुशी कि लहर दौड गई। सभी लोग एक दूसरे को मिठाई देते हुए नजर आये। इस मोके पर नीम सिंह भाटी , जेठू सिंह और पूनम सिंह ने मिडिया से रूबरू होते हुए बताया कि यह गांव के लिए गर्व कि बात है।

अंकिता पराशर दूद में बीडीयो के पद तैनात
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि RAS 2023 के रिजल्ट में दूसरी रैंक लाने वाली अंकिता पराशर अजमेर जिले के पुष्कर की रहने वाली हैं. अंकिता की इस कामयाबी के बाद गांव के साथ साथ जिले में ख़ुशी कि लहर दौड़ गई है। उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. RAS परीक्षा में इस बार दूसरी रैंक पाने वाली अंकिता वर्तमान में दूदू में बीडीयो के पद पर तैनात हैं.

झुंझुनूं के रंजन कुमार शर्मा ने रचा इतिहास
झुंझुनूं जिले के लोग भी उस समय ख़ुशी से झूम उठे जब उन्हें पता लगा कि उनके जिले के रंजन कुमार शर्मा ने अपने जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार बता दे कि राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रंजन कुमार शर्मा ने RAS Result 2023 में चौथी रैंक लेकर इतिहास रच दिया है. रंजन कुमार शर्मा की इस उपलब्धि पर उनके गांव नरसिंहपुरा में खुशी की लहर है. उन्हें और उनके परिवार को लगातार बधाइयां मिल रही हैं.
किसान परिवार कि बेटी का भी RAS में चयन
एक साधारण किसान महावीर लेघा की बेटी सुष्मिता ने आरएएस में सफलता का परचम लहराया है. अनूपगढ़ की सुष्मिता लेघा का आरएएस में चयन हुआ है. सुष्मिता ने ओबीसी वर्ग में 413 वीं रैंक हासिल की है.
अन्य टोपर कि लिस्ट
वहीं, अब तक जानकारी के अनुसार, टॉप 10 में नागौर विक्रम सिंह खीरिया, अंजनी कुमार और कमल चौधरी के अलावा दिनेश सांगवा ने आरएएस में 161वीं रैंक हासिल की है. वह हनुमान बाग निवासी हैं.