Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Crime News : प्यार का खौफनाक अंत! पुलिस स्टेशन के सामने लवर ने रेत डाला युवती का गला, ऐसे हुआ खुलासा

Rajasthan Crime News : राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ या है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार बता दे हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दोगड़ा गांव का रहने वाला है और वह काफी समय से मुंडावर में किराए पर रहकर शेयर मार्केट का काम करता था. सूत्रों के अनुसार, आरोपी उपेंद्र और मुस्कान के बीच प्रेम संबंध थे लेकिन हाल ही में लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया था.

यहाँ समझिये पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दे कि मुंडावर में एक युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवती ने शादी के लिए मना कर दिया। इसी बात से नाराज आरोपी ने युवती को अपने कमरे पर बुलाया और मौके पर उसकी हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद ही आरोपी ने पूरी घटना की वारदात अपने एक दोस्त को बताई, जिसपर दोस्त ने ही थाने में फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. वहीँ मृतका की पहचान मुंडावर के करनी कोट निवासी मुस्कान के रूप में हुई है.

आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस ने तुरंत आरोपी को घर से भागते हुए गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए और ग्रामीणों ने रोड जाम करने का प्रयास किया.

वारदात के बाद मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची और घटना स्थल पर अन्य सबूत जब्त किए. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये हत्या की पूरी वारदात मुंडावर थाने के सामने की बताई जा रही है.