Indian Railways News : राजस्थान से होकर निकलने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। घर से निकलते समय ट्रेन का टाइम टेबल जरूरी चेक कर ले, क्योंकि रेलवे विभाग ने राजस्थान में अगले 34 दिन तक के लिए मेगा ब्लाक की घोषणा की है।
रेलवे का मेगा ब्लाॅक रविवार यानी नौ नवंबर से शुरू हो जाएगा और 12 दिसंबर तक जारी रहेगा। रेलवे ने यह मेगा ब्लॉक जयपुर स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स फेज-2 निर्माण कार्य के चलते की गई है।
इस मेगा ब्लॉक के कारण जहां पर काफी ट्रेन रद रहेगी, वहीं कुछ ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के संचालन के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन का पुर्ननिर्माण का काम चल रहा है। इसके कारण रेलवे लाइन प्रभावित रहने वाली है।
इस स्टेशन से चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। यह टाइम टेबल नौ नवंबर से शुरू हो जाएगा और आगामी 12 दिसंबर तक लागू रहेगा। मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर से तीन घंटे की देरी से रवाना होगी।
मरुधर एक्सप्रेस के रवानगी टाइम-टेबल में 35 ट्रिप तक बदलाव
डीआरएम त्रिपाठी के अनुसार जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस के चलने के समय में बदलाव किया गया है। फिलहाल रेलवे के आदेशानुसार इस एक्सप्रेस ट्रेन के 35 ट्रिप में बदलाव किया गया है।
ट्रेन नंबर 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस फिलहाल जोधपुर से चलने का निर्धारित टाइम टेबल सुबह 8:25 बजे है, लेकिन अब इसके टाइम टेबल में बदलाव किया गया है।
अब यह ट्रेन 13 दिसंबर तक तीन घंटे देरी से चलेगी। यानी अब जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस का चलने का टाइम 11:25 बजे रवाना होगी।
इसलिए रेलवे विभाग से यात्रियों से अनुरोध किया है कि सफर करने से पहले ट्रेन से संबंधित जानकारी के लिए रेलव मदर 139 या अधिकृत मोबाइल एप के माध्यम से ट्रेन की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें।
इसी तरह गाड़ी संख्या 74842 भीलडी-भगत की कोठी ट्रेन 11 नवंबर को भीलडी से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।