Middle Berth Rule In Railway: अगर आप ट्रैन के अंदर सफर करते है तो बता दे कि रेलवे ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किया है। बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मिडिल बर्थ के सही समय पर उपयोग संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए. पहले सफर के दौरान आप शीट को मनचाहे समय खोल लेते थे लेकिन अब इसे सिर्फ रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक खोली जा सकती है, अन्य समय में बंद रखना जरूरी है.
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से रिजर्व कोचों में मिडिल बर्थ के उपयोग के संबंध में जागरूकता बढ़ाने एवं नियमों के अनुपालन हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
जारी हुए जरुरी दिशा निर्देश
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कोच में चढ़ने के बाद निर्धारित समय के अनुसार ही मिडिल बर्थ खोली जाए तथा सुबह निर्धारित समय पर बर्थ को समेट दिया जाए,ताकि अन्य सहयात्रियों को बैठने-उठने एवं चलने-फिरने में किसी प्रकार की असुविधा न हो. निर्धारित समय से पूर्व मिडिल बर्थ खोलना अथवा देर तक खुला रखना कई बार विवाद एवं परेशानी का कारण बन जाता है. अतः टिकट पर अंकित बर्थ संख्या के साथ यात्रा के नियमों का पालन करना प्रत्येक यात्री की जिम्मेदारी है. Middle Berth Rule In Railway
जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मिडिल बर्थ से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने हेतु हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त रेल मदद एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध है.
रेलवे स्टाफ एवं ऑन-बोर्ड टिकट निरीक्षक (टीटीई) को भी निर्देशित किया गया है कि यात्रा के दौरान मिडिल बर्थ के उपयोग के संबंध में यात्रियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें.Middle Berth Rule In Railway
App के माध्यम से शिकायत करने कि सुविधा
जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मिडिल बर्थ से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने हेतु हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त रेल मदद एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध है.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यात्रा अनुशासन एवं आपसी समन्वय ही सुरक्षित एवं आरामदायक रेल यात्रा की कुंजी है. यात्रियों के हित में जारी यह व्यवस्था सभी मेल/एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों में प्रभावी है. Middle Berth Rule In Railway