Ajmer Pushkar Fair News: राजस्थान के अजमेर जिले में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में इस बार घोड़ी नगीना सब का दिल जीत रही है। बता दे कि इस बार मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी नगीना’ इस मेले कि शान को चार चाँद लगा दिए है. नगीना के मालिक गोरा भाई ने बताया कि वे वर्ष 2010 से पुष्कर पशु मेले में भाग लेते आ रहे हैं और हर बार अपनी बेहतरीन नस्ल के घोड़े पेश करते हैं. इस बार वे अपने के साथ 25 घोड़े मेले में लेकर पहुंचे हैं.
3 साल से कम है उम्र
बता दे कि इस घोड़ी कि उम्र 3 साल से भी कम है और इसकी उपलब्धियों कि बात करें तो यह विभिन्न हॉर्स शो में पांच बार शो विनर रह चुकी है. उन प्रतियोगिताओं में करीब 1 लाख घोड़ों में से नगीना ने पांचवां स्थान हासिल किया है.
लोगों का मन मोह रही है नगीना
बता दे कि पशु प्रेमी इसकी शानदार कद-काठी और चाल देखकर व्यापारी इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं. नगीना के दो दांत लगने शुरू हो गए हैं और इसकी ऊँचाई 65 इंच मापी गई है. इस घोड़ी के पिता दिलबाग ऑल इंडिया में भी खूब नाम कमाया है। जिन्होंने शो ग्राउंड्स पर कई बार खिताब जीते हैं. नगीना की वंशावली और उसकी परवरिश उसे मेले में एक खास पहचान दिला रही है.
55 लाख लग चूका है रेट
बता दे कि नगीना के मालिक ने कहा कि प्रशासन की ओर से इस वर्ष व्यवस्थाएँ बेहद बेहतर हैं, जिससे पशु पालकों और आगंतुकों दोनों को सुविधा मिल रही है. नगीना को लेकर अब तक 55 लाख रुपए की पेशकश की गई, लेकिन मालिक ने अपनी प्यारी घोड़ी को बेचने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि नगीना परिवार की तरह है और उसे तैयार करने में वर्षों की मेहनत लगी है. वहीँ आसपास के लोगों के अनुसार इस घोड़ी कि कीमत आने वाले दिनों में करोड़ पार हो सकती है।
सुबह से शाम तक अनोखी देखरेख
घोड़ी के मालिक ने बताया कि नगीना की देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाता है. उसे दिन में तीन बार दाना दिया जाता है और रोजाना उसकी राइडिंग कराई जाती है.
इस घोड़ी को बचपन से ही शो राइडिंग और प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया गया है. पुष्कर मेले में मारवाड़ी और नूगरी नस्ल के कई उम्दा घोड़े लेकर आए हैं, जो मेले में आने वाले पशुप्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जो भी पशुप्रेमी अजमेर के इस विशाल मेले में जा रहा है वह नगीना के दर्शन करने के लिए बेताब रहता है।