Amrit Bharat Express Train In Rajasthan : बता दे कि राजस्थान के रेल यात्रियों दीवाली के मोके पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल चुकी है। यह अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के दरभंगा से मदार अजमेर तक 3 अक्टूबर से इसका सञ्चालन शरू हो चूका है। यह प्रदेश में दौडने वाली एकमात्र अमृत भारत एक्सप्रेस है।
इस ट्रेन में आपको वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे प्रीमियम सुविधाओं का लाभ मिलेगा और सबसे बड़ी बात है कि इस ट्रेन का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह महंगा नहीं है। अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
यह अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के दरभंगा से सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगी। मंगलवार दोपहर 3:20 बजे गांधीनगर, दोपहर 3:45 बजे जयपुर जंक्शन, शाम 5:35 बजे किशनगढ़ और शाम 6:30 बजे मदार पहुंचेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक सुपरफास्ट ट्रेन है जिसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस ट्रेन में आपको कई प्रीमियम सुविधाओं का लाभ मिलेगा और आप आसानी से इस ट्रेन से यात्रा कर पाएंगे।
न्यूनतम किराया 35 रुपए होगा
इस ट्रेन में न्यूनतम किराया 35 रुपए होगा। हालांकि इसमें रिजर्वेशन व अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। सामान्यतः सुपरफास्ट ट्रेन से करीब 17 फीसदी तक अधिक होगा, लेकिन स्पेशल ट्रेनों से कम होगा। इसमें कोई रियायत भी लागू नहीं होगी।
जयपुर में रुकेगी दस मिनट, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया कि तीन अक्टूबर से मदार (अजमेर)-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस मदार से प्रत्येक शुक्रवार रात 9:25 बजे रवाना होकर रात 11 बजे जयपुर पहुंचेगी। दस मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर रविवार रात 12:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी।