Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather : राजस्थान में एक्टिव हुआ नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस, बारिश से बढ़ी ठंढक, जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल चूका है। बता दे कि कई जिलों में कल भी बारिश हुई। बता दे कि राजस्थान समेत पुरे उत्तर भारत में एक्टिव हुए कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस ( Western Disturbance) का प्रभाव देखने को मिल रहा है और बादलों के आवाजही से एक बार फिर बारिश के आसार बन रहे है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण उत्तरी हवा कमजोर रही और बादल छाने से तापमान में बढ़ोतरी हुई। कल जयपुर सहित कल जिलों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

बादलों से बढ़ा तापमान Rain Alert

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि बादल छाने से प्रदेश के कई शहरों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने से सर्दी थोड़ी कम हो गई। गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मंगलवार सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हुई।

आज भी एक्टिव रहेगा नया सिस्टम
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि इस सिस्टम ( Western Disturbance) का असर राज्य में आज भी देखने को मिल सकता है। बीकानेर संभाग के एरिया में आज भी कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रह सकते है।

इन शहरों में हुई कल बारिश Rain Alert

पिछले 24 घंटे के दौरान गंगानगर के गजसिंहपुर, पदमपुर, हनुमानगढ़ के नोहर, भादरा समेत अन्य कई स्थानों पर बारिश हुई।

बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं में भी बूंदाबांदी

बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं के एरिया के बॉर्डर एरिया में बादल छाने के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर, सीकर, अलवर के एरिया में भी मंगलवार दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए, जिससे धुंध रही।

मौसम के इस बदलाव से रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई और सुबह-शाम की सर्दी में थोड़ी कमी रही।

न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर Rain Alert

राजस्थान में तापमान
सबसे ज्यादा ठंडक कल सिरोही में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, मंगलवार दिन में सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही, जहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।