Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब तेजी से बदलेगा मौसम, इस दिन से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

Rajasthan Weather Update : राजस्थान अब तेजी से मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। बता दे कि एक नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है। जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। फिलहाल प्रदेश में धुंध और कड़ाके कि ठंढ का असर देखने को मिल रहा है। सुबह शाम वाहन चालकों को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। विजिबलिटी कम होने के कारण वाहनों कि गति पर रोक लगी है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार शेखावाटी क्षेत्र में कोल्ड-वेव का हल्का असर रहा। जयपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं समेत अन्य कुछ शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज हुई।

इस दिन से राजस्थान में एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक मौसम में बदलाव को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि 12 दिसंबर से एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, जिससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और सर्दी की तीव्रता अस्थायी रूप से कम हो सकती है।

राजस्थान में तापमान 3 डिर्ग्री से निचे

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू का 3, नागौर का 3.3, फतेहपुर का 3.4, सीकर का 5, जालोर का 5.9, दौसा का 5.7, लूणकरणसर का 5.1, चूरू का 6.3, सिरोही का 6.8, करौली का 6.6, अलवर का 6.5, वनस्थली का 6.8, झुंझुनूं का 7.4, पाली का 8.6, अंता (बारां) का 8, डबोक का 8.8, अजमेर का 8.7, पिलानी का 8, भीलवाड़ा का 8.4, जयपुर का 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।