Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में नए साल की तेज बारिश से शरुवात:आज 8 जिलों में बारिश की चेतावनी, घने कोहरे में छुपे शहर, शीतलहर का भी अलर्ट

Rajasthan Weather Update: आज नए साल की शरुवात हो चुकी ऐसे में नए साल से राजस्थान में तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की प्रदेश में आज 8 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट है। जयपुर में नए साल की शुरुआत सीजन की पहली मावठ के साथ हुई। वहीं, चित्तौड़गढ़ में भी सुबह 4 बजे के बात रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है।

8 जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ( IMD Update )ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज शीतलहर ( Coldwave Alert )और घने कोहरे की भी चेतावनी जारी की है। इससे पहले बुधवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (western disturbance) के असर से 6-8 जिलों में बादल छाए और कई स्थानों पर बारिश हुई।

जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर, बीकानेर में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ पानी बरसा। आसमान में बादल छाने, बारिश होने के कारण कल दिन के अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट हुई। वहीं सीजन की इस पहली मावठ से रबी फसलों को फायदा हुआ।Rajasthan Weather Update

सुबह 5 से बारिश

बता दे की नए साल की शरुवात मावठ की पहली बारिश से हुई है। आज अलसुबह से जयपुर, दौसा सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से घने बादल छाए हुए हैं। साल के पहले दिन जयपुर शहर के दुर्गापुरा, गोपालपुरा, मालवीय नगर सहित कई इलाकों में सुबह 5 बजे से रुक-रुककर हल्की बरसात हुई।

शहर के दूसरे हिस्सों में सुबह से घना कोहरा भी है। साथ ही चित्तौड़गढ़ में साल की शुरुआत बरसात के साथ हुई। यहां के शहरी इलाकों में आधा घंटे तक तेज पानी बरसा।Rajasthan Weather Update

दिन में धुप से मिलेगी हल्की राहत

मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान के भरतपुर, अलवर के एरिया में सुबह घना कोहरा ( dense fog ) रहा, जो दोपहर तक छाया रहा। इस दौरान इन शहरों में भी दिन में धूप कमजोर रही, जिसके चलते यहां सुबह-शाम के अलाव दिन में भी तेज सर्दी रही।

सीजन का सबसे ठंडा दिन

बारिश और बादलों का असर दिन की सर्दी पर दिखा। धूप नहीं रहने और सर्द हवाएं चलने से बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर समेत तमाम शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में कल अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।