Rajasthan News: नए साल पर राजस्थान के कोटा जिले के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान के कोटा (Kota) शहर में चंबल किनारे बसे परिवारों के लिए 2026 बड़ी सौगात लेकर आया है। बता दे कि उनका वर्षों पुराना इन्तजार खत्म हो गया है .
732 हेक्टेयर इलाका किया पाबंदियों मुक्त
जानकारी के लिए बता दे कि हैंगिंग ब्रिज से कोटा बैराज तक का करीब 732 हेक्टेयर इलाका चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य (Chambal Gharial Sanctuary) की पाबंदियों से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) के प्रयासों के बाद राजस्थान सरकार ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है.
40 हजार से ज्यादा घरों को पट्टे मिल सकेंगे
बता दे कि यह पाबंदिया हटने के बाद डेढ़ लाख लोगों को लाभ मिलने वाला है साथ ही अब इस क्षेत्र में रहने वाले 40 हजार से ज्यादा घरों को पट्टे मिल सकेंगे और सालों से रुके हुए निर्माण कार्य फिर से शुरू हो पाएंगे.
यहाँ देखिये कौन-कौन से इलाके हुए मुक्त?
शिवपुरा: 320.33 हेक्टेयर इलाका मुक्त
किशोरपुरा: 208.56 हेक्टेयर इलाका सीमा से बाहर
सकतपुरा: 186.36 हेक्टेयर क्षेत्र को मिली राहत
नयागांव: 12.12 हेक्टेयर
गुमानपुरा: 3.93 हेक्टेयर
रामपुरा: 0.7 हेक्टेयर