Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan : राजस्थान के इस बड़े शहर से होगी ट्रैफिक की छुट्टी, इस जगह बनेगा नया फ्लाईओवर

Rajasthan New Government Project: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश कि राजस्धानी में अब सफर आसान होने वाला है। साथ ही ट्रेफिक के झंझट से छुटकारा मिलेगा।
राजस्थान की राजधानी जयपुर जगतपुरा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सीबीआई फाटक पर लगने वाले जाम से अब क्षेत्र वासियों को बड़ी निजात मिलने वाली है.

95 करोड़ कि लागत से बनेगा नया फ्लाईओवर

जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने जगतपुरा क्षेत्र वासियों को इस जाम से निजात दिलाने के लिए बड़ी सौगात दी है. करीब 95 करोड़ की लागत से इस फाटक पर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जो कि खो-नागोरियान रोड से महला रोड को कनेक्ट करेगा.

फाटक के सामने नहीं करना पड़ेगा इन्तजार

ऐसे में इस फाटक के बंद होने से लगने वाले जाम से स्थाई मुक्ति मिल जाएगी. सीबीआई फाटक से प्रतिदिन दर्जनों की तादाद में ट्रेनों का आवागमन है, जिसके चलते फाटक पर 20 से 30 मिनट में बंद होता है और राहगीर जाम में फंस जाते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि फाटक पर आने-जाने में भी जाम में फंसने का डर बना रहता है. कई बार स्कूली वैन एंबुलेंस तक भी इस जाम में फंसी हुई नजर आती है.

ऐसे में अगर यह फ्लाईओवर बनता है तो क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात होगी. जयपुर विकास प्राधिकरण ने इसका निर्माण शुरू कर दिया है.

2 साल में पूरा होगा कार्य

95 करोड़ की लागत से करीब 950 मीटर लंबा और 60 फीट चौड़ा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जो की 2 साल में बनकर पूर्ण होगा हो जाएगा.