Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Update : सीकर में पारा ‘सिंगल डिजिट’ पर, उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई प्रदेश में ठिठुरन, जानें अगले दो हफ़्तों तक का हाल

Today weather in Rajasthan: राजस्थान के तापमान मे रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। बता दे की पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव दर्ज किया गया है। वहीँ आने वाले दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंढ के आसार जताये जा रहे है। उत्तरी हवाओं नेका असर अब दिखने लग गया है. बता दे की फिलहाल सीकर, नागौर, चूरू, दौसा, झुंझुनूं और अलवर जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. सीकर में गुरुवार की सुबह पारा 6.5 डिग्री पहुंचा, जिसने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है।

बता दे की जो इस सीजन में पहली बार देखने को मिला. इसी के कारण सुबह और देर शाम के समय गलन महसूस की जा रही है. जिससे पारा 3 से 5 डिग्री तक नीचे जाने की संभावना है.

तापमान में बड़ी गिरावट weather in Rajasthan

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की बृहस्पतिवार सुबह तक के 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.6 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान weather in Rajasthan

राज्य के कई जिलों के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। चित्तौड़गढ़ में 13.8 डिग्री, बाड़मेर में 18.2 डिग्री, चूरू में 10.6डिग्री और श्री गंगानगर में 14.2 डिग्री, नागौर में 09.4 डिग्री, जैसलमेर में 17.5 डिग्री, जोधपुर में 13.7 डिग्री, अजमेर में 13.7 डिग्री, भीलवाड़ा में14.6, अलवर में 14.8 डिग्री, जयपुर में 16.7 डिग्री, पिलानी में 11.6 डिग्री, सीकर में 11.0 डिग्री, कोटा में 17.8 डिग्री, बीकानेर में 14.2 डिग्री, जालौर में 18.9 डिग्री, सिरोही में 09.8 डिग्री, दौसा में 14.0 डिग्री और झुंझुनूं में 11.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

आने वाले दो हफ़्तों तक राजस्थान के मौसम का हाल weather in Rajasthan

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने व तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है.मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के अधिकांश भागों में आज यानी 7 नवम्बर से आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं.

राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में 2 से3 डिग्री नीचे जाने की संभावना है. इसके अलावा उत्तरी और पश्चिमी भागों में 3 से 5 डिग्री नीचे रहने का अंदेशा जताया है. इसके तहत आने वाले जिलों में गलन की मार लोगों को झेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.