rajasthan Nagaur farmer protest video: राजस्थान से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आ रहा है। जिसमे किसान पांच पांच सो के नोटों कि बुवाई करते हुआ दिख रहा है। बता दे कि जैसे ही वीडियो सोहल मिडिया पर डाला ये तुरंत वायरल हो गया। वहीँ किसान ने ये कदम फसल बीमा ला लाभ न मिलने पर उठाया है।
इस वजह से किसान ने बनाया वीडियो
जानकारी के लिए बता दे कि किसान ने फसल बीमा मुआवजा नहीं मिलने पर यह विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. जिले के देवरिया जाटान गांव के किसान मल्लाराम बावरी की फसल खराब होने के बावजूद बीमा क्लेम नहीं मिला. उसे इस कदर नुकसान हुआ कि फसल की बुवाई पर आए खर्च की भरपाई भी नहीं हो पाई. जब बीमा कंपनी ने नुकसान की भरपाई नहीं तो किसान ने खेत में 500-500 रुपए के नोट ही बो दिए. किसान के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ.
शेयर होने के बाद अधिकारी नहीं पहुंचे मोके पर
जानकारी के लिए बता दे कि कपास की फसल के लिए बैंक से एक लाख रुपए का कर्ज लिया था. इस बार अतिवृष्टि की वजह से उनकी पूरी कपास की फसल नष्ट हो गई, जिससे महज 4 हजार रुपए की ही उपज मिली. किसान ने अपनी फसल का बीमा भी करवाया था. बारिश से फसल खराब होने के बाद उन्होंने बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचा. सरकारी व्यवस्था और बीमा कंपनी की कथित लापरवाही से निराश होकर किसान ने यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने खेत में 500-500 रुपये के नोट बोने के बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.