Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्‍थान में शीतलहर के साथ अब भारी बारिश का अलर्ट, पारा लुढ़का; जानें आने वाले दिन में कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में शीतलहर से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। वहीँ IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बारिश का अनुमान भी जताया गया है। राजस्‍थान में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्‍क रहेगा. सीकर और टोंक ज‍िलों में शीतलहर से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। लोग घरों पर दुबकने को मजबूर हो गए है . रात को घना कोहरा हो जाता है, ज‍िससे वाहन चलाने में परेशानी होती है. कुछ ज‍िलों में अध‍िकतम तापमान 26-32 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस और न्‍यूनतम तापमान 5-15 ड‍िग्री के बीच र‍िकॉर्ड हुआ. सीकर, नागौर और फतेहपुर जैसे इलाकों में पारा सबसे नीचे रहा.

राजस्थान के तापमान में बड़ी गिरावट

बता दे की राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इस बार नवंबर की सर्दी ने प‍िछले साल की ठंड का र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िया. पहाड़ों से आने वाली ठंड हवाओं की वजह से गलन बढ़ गई है. कई जिलों में शीतलहर का असर जारी है. कोहरे की वजह से सुबह शाम विजिबलिटी काफी कम देखने को मिल रही है. वहीँ दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 21 से 54 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.Rajasthan Weather Update

राजस्थान में बारिश का अलर्ट

IMD के नए अपडेट के अनुसार बता दे कि 20 नंवबर से मौसम में बदलाव होगा जिससे बार‍िश की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. दूसरे सप्‍ताह 21 नंवबर से 27 नंवबर तक बारिश हो सकती है. दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की सम्भावना है.

प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके कि ठंढ

दक्षिण-पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री नीचे रहने की संभावना है। वहीँ राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने और . दूसरे सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.Rajasthan Weather Update