Jaipur Airport New Shedual : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान से अब पहली बार मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट मिलने वाली है। जयपुर-मुंबई के बीच अगले महीने 25 दिसंबर से फ्लाइट शुरू होगी. मुंबई के नए नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालित होगी. इंडिगो की फ्लाइट 6E 954 नवी मुंबई से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी और शाम 4 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी.
मुंबई से जयपुर रूट पर पहली सीधी फ्लाइट का शेड्यूल जारी
जानकारी के लिए बता दे कि इंडिगो एयरलाइंस ने नवी मुंबई से जयपुर रूट पर पहली सीधी फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह कनेक्टिविटी जयपुर के यात्रियों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है. क्योंकि अब तक मुंबई यात्रा के लिए भीड़भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्भर रहना पड़ता था. नवी मुंबई एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस है. नवी मुंबई, ठाणे और पनवेल क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह एयरपोर्ट अधिक सुगम साबित होगा. साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ती कनेक्टिविटी से पिंक सिटी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नेटवर्क भी और मजबूत होगा.Jaipur Airport New Shedual
6E 954 नवी मुंबई से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी
इंडिगो की फ्लाइट 6E 954 नवी मुंबई से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी और शाम 4 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी. वहीं, फ्लाइट 6E 955 जयपुर से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और 6 बजकर 55 मिनट पर नवी मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी.Jaipur Airport New Shedual
जयपुर के व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इस फ्लाइट के संचालन से मुंबई महानगर क्षेत्र में एयर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेगा. जयपुर के लिए यह कनेक्टिविटी बिजनेस, पर्यटन और ट्रेड के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि नई फ्लाइट से दोनों शहरों के बीच आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.