Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Pension Scheme : राजस्थान में धड़ाधड़ कटेगी अब इन लोगों की पेंशन, आदेश जारी

Rajasthan pension Scheme: राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले तीन लाख लोगों का पेंशन रोक दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा ₹24000 से अधिक का सालाना बिजली बिल भरने वालों को नोटिस भेजा गया है।

विभाग के द्वारा इन सभी लोगों के आय का जांच करने का आदेश जारी किया गया है। विभिन्न जिलों के कलेक्टरों को भी चिट्ठी जारी कर दी गई है।

जारी किए गए चिट्ठी में कलेक्टर को लिखा गया है कि 24000 रुपए से ज्यादा बिजली बिल सालाना भरने वाले लोगों के इनकम का नए सिरे से जांच किया जाए। ऐसे लोगों के पेंशन रोकने का आदेश जारी किया गया है और इन सभी पेंशनधारियों के घर नोटिस भेज दिया गया है।

48000 से ज्यादा है इनकम तो पेंशन लिस्ट से कटेगा नाम

सामने जानकारी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति का इनकम 48000 से अधिक है तो उन लोगों का पेंशन हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। अगर 48000 से कम इनकम है तो दोबारा पेंशन शुरू कर दिया जाएगा।

इस मामले में आयोजना विभाग के अंदर काम करने वाली जन आधार प्राधिकरण के द्वारा तीनों डिस्कॉम में सालाना बिजली बिल भुगतान का रिपोर्ट तैयार किया गया और सरकार को सोपा गया।

इस रिपोर्ट से पता लगा कि 3 लाख 2000 पेंशनधारी ने 24000 से ज्यादा का बिजली बिल 1 साल में भरा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए एक क्राइटेरिया बनाया गया है और इसके अनुसार जिन लोगों का आय 1 साल में 48000 से अधिक है तो उन्हें फिर पेंशन नहीं दिया जाएगा।