Rajasthan Hevay Rain Alert Today : बता दे कि राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव देखा गया है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातों के असर से बुधवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में भारी बारिश हुई. तापमान में तेजी से गिरावट के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार उदयपुर में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया. साथ ही विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर रह गई. मौसम विभाग ने आज भी 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
तापमान में बड़ी गिरावट
IMD की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. वही पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.Hevay Rain Alert
24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट ( Rain Yellow Alert )
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज यानी गुरुवार को 24 जिलों में योलो अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते नागौर, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, पाली,
सीकर, टोंक, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली,
सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है .
3 नवंबर से फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
IMD के जारी अपडेट के अनुसार बता दे कि 3 नवंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ ( western disturbance) पुनः सक्रिय होने जा रहा है. इसके कारण पश्चिमी और पूर्वी दोनों भागों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा. Hevay Rain Alert
इस नए विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान जताया गया है।