Rajasthan Smart City Update : राजस्थान में स्मार्ट सिटी बनाने की कवायत अब तेज हो गई है। बता दे की राजस्थान के शहरों को और ज्यादा स्मार्ट और सस्टेनेबल बनाने से लोगों को दुबई का एहसास हो सकता है। बता दे की इसके लिए 19149 करोड़ की लागत से शहरों को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली और पर्यावरण के प्रति जवाबदेह बनाया जाएगा। सरकारी इसके लिए जल्द एक मेगा प्रोजेक्ट शुरू करेगी जिसे 7 हिस्सों में बांटा जाएगा।
इसमें शुद्ध पेयजल, वेस्ट वाटर प्रबंधन, अर्बन मोबिलिटी,ड्रेनेज बाढ़ प्रबंधन,कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एवं हेरिटेज संरक्षण, कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लान आदि पर काम किया जाएगा।इस राशि के उपयोग से ब्रिज अंडर पास सड़क या इमारत का निर्माण नहीं होगा बल्कि इससे केवल शहर को मॉडर्न और विकसित बनाया जाएगा।
प्रोजेक्ट के लिए लोन लेगी सरकार
इस कार्य के लिए विश्व बैंक एवं एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन मिलेगा।आसन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने लोन प्रस्ताव को मंजूरी दी है और अब प्रस्ताव नीति आयोग के पास जल्द पहुंचेगी।
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों का विकास किया जाएगा।राज्य के हर शहर के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा और राज्य से गरीबी खत्म की जाएगी।इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य के तमाम जिलों में सीवरेज सिस्टम और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट में सुधार किया जाएगा।
युवाओं के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
इसमें ग्रीन जॉब्स अर्बन टेक्नोलॉजी क्लाइमेट इनोवेशन और स्मार्ट सिटी डिजाइनिंग जैसे सेक्टर में युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।युवाओं के लिए रोजगार का विशेष व्यवस्था किया जाएगा।इस प्रोजेक्ट से राजस्थान की सूरत बदल जाएगी।राज्य सरकार के द्वारा यह प्रोजेक्ट जल्द शुरू किया जाएगा।