Roadways Reform new Bus : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि लोगों का सफर अब आसान होने वाला है। प्रदेश में परिवहन वयवस्था को सुधारने के लिए लगातार भजनलाल सरकार प्रयास कर रही है। यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध और आरामदायक यात्रा उपलब्ध करवाने के लिए 810 नई बसों की खरीदी की गई और 352 अनुबंधित बसों को बेड़े में जोड़ा गया। इसका सीधा असर यात्रियों की संख्या, राजस्व और रोडवेज़ की विश्वसनीयता पर दिखाई दे रहा है।
राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर राजस्थान रोडवेज़ का उल्लेखनीय काया-कल्प सुशासन, जवाबदेही और जनसेवा की प्रतिबद्धता को नई परिभाषा देता है।Roadways Reform
1000 करोड़ घाटे के बाद सरकार का बड़ा कदम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में रोडवेज़ के पुनरुत्थान का मिशन एक नए अध्याय की तरह शुरू हुआ। पुरानी होती बसें, कम होती यात्री संख्या और प्रतिवर्ष लगभग एक हजार करोड़ रुपए के घाटे जैसे गंभीर संकटों के बावजूद सरकार ने इसे अवसर में बदला। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि घाटा घटकर करीब 300 करोड़ रुपए रह गया। जो राजस्थान रोडवेज़ के इतिहास का सबसे बड़ा वित्तीय सुधार माना जा रहा है।Roadways Reform
संचालन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के साथ सुपरविजन मजबूत किया गया। डीजल की छीजत पर सख्त नियंत्रण, रूट प्लानिंग की वैज्ञानिक व्यवस्था और बसों की दैनिक औसत यात्रा में वृद्धि जैसे सुधारों ने रोडवेज़ को नई दिशा दी।
पर्यटन विभाग को मिलेगा फायदा
प्रदेश के विशाल भूगोल और विविध जनसंख्या को जोड़ने वाली यह परिवहन सेवा अब नई ऊर्जा, दक्षता और आधुनिकता के साथ आगे बढ़ रही है। पहाड़ों, रेगिस्तानी इलाकों और दूरस्थ गांवों तक लाखों लोगों की दैनिक यात्रा का आधार बनने वाले रोडवेज़ को मजबूत करने के लिए सरकार के सतत प्रयास अब जमीन पर नजर आने लगे हैं।