Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में दिसंबर की शरुवात से ही कड़ाके की ठंढ शरू हो गई है। बता दे की मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की ठंड रहने के साथ ही गुरुवार से जयपुर और बीकानेर संभागों में शीत लहर चलने का अनुमान जताया है.अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में आकाश साफ रहने और रातें ज्यादा ठंडी होने की संभावना है. 4 दिसंबर के दौरान शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक रह सकता है.
कोहरे से थमी कई जिलों की रफ़्तार
मौसम विभाग के अनुसार सीकर, नागौर और शेखावाटी के अन्य क्षेत्रों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जबकि खेतों में कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते हल्की बर्फ जमती दिखाई दी. इसके अलावा कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार (IMD Update ) पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में कड़ाके की शीतलहर पड़ने की संभावना जताई गई है, जिसमें भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक ,भीलवाड़ा,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनू शामिल है.
सीकर में लगातार कंपकंपी छुड़ा रही है ठंढ
मौसम विभाग ने बुधवार के अनुसार राजस्थान के कई हिस्सों में रात के तापमान में भारी गिरावट आई और कई इलाकों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
आज और कल राजस्थान के10 जिलों में कोलेडवेव अलर्ट
IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 4 और 5 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में कड़ाके की शीतलहर पड़ने की संभावना जताई गई है, जिसमें भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक ,भीलवाड़ा,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनू शामिल है.