Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

श्रम दिवस पर राजस्थान में सवैतनिक अवकाश घोषित

Labour Day paid leave declared for Rajasthan workers and staff

राजस्थान में श्रम दिवस पर मिलेगा सवैतनिक अवकाश

जयपुर: 1 मई को श्रम दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। राज्य के सभी औद्योगिक और वाणिज्यिक संस्थानों को इस दिन सवैतनिक अवकाश देने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या कहा श्रम विभाग ने ?

श्रम आयुक्त पूजा पार्थ ने जानकारी दी कि सभी नियोक्ताओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंधकों को इस दिन श्रमिकों को अवकाश देने के साथ-साथ पूर्ण वेतन भी देना होगा।

इस फैसले से राज्य के हजारों श्रमिकों, फैक्ट्री कर्मचारियों, दुकानदारों और सरकारी ठेके पर काम कर रहे मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा।

छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों में कार्यरत श्रमिकों के लिए यह दिन अब अवकाश और सम्मान दोनों लेकर आएगा।