Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान पटवार भर्ती 2025 अपडेट: कईयों चेहरे पर खिचेंगी चिंता की लकीरें

Rajasthan Patwar recruitment 2025 OL category disabled certificate verification

पटवार भर्ती 2025 में दिव्यांग अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन
जयपुर, राजस्थान में पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2025 के प्रोविजनल सफल अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन शुरू हो गया है। उप निबंधक (भू अभिलेख) रवींद्र कुमार ने बताया कि इस बार केवल ओएल (वन लेग/लोअर लिंब) श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जाएगा।

सत्यापन प्रक्रिया
राजस्व मंडल की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की दिव्यांग प्रमाण पत्र जांच के लिए संशोधित सूची जवाहरलाल नेहरू मेडिकल चिकित्सालय और राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय को भेजी गई है।
चिकित्सकों के स्तर पर सत्यापन पटवार भर्ती 2025 विज्ञप्ति के बिंदु 14 (ए) के अनुसार किया जाएगा।

समयसीमा और रिपोर्टिंग
जांचकर्ता चिकित्सा संस्थान दो दिन के भीतर सत्यापन रिपोर्ट राजस्व मंडल को उपलब्ध कराएंगे। केवल उन अभ्यर्थियों को ही दिव्यांग पात्रता प्रदान की जाएगी जो ओएल श्रेणी में आते हैं।

अधिकारियों का बयान
उप निबंधक रवींद्र कुमार ने कहा, “इस बार केवल वन लेग श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थियों को पात्र माना जाएगा। सभी अभ्यर्थी अपने दस्तावेज समय पर सत्यापन हेतु प्रस्तुत करें।