PM आवास योजना में रिश्वत लेते महिला VDO ट्रैप
पीएम आवास योजना की राशि जारी करने की एवज में मांगी थी ढाई हजार की रिश्वत
जयपुर, राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से रिश्वत मांगने के मामले सामने आते रहे हैं, और ताज़ा मामला दूदू की रहलाना ग्राम पंचायत का है, जहां महिला ग्राम विकास अधिकारी (VDO) को ACB ने रंगे हाथों ट्रैप किया।
ऐसे हुआ ट्रैप
एसीबी अजमेर इंटेलिजेंस यूनिट की प्रभारी कंचन भाटी के नेतृत्व में टीम ने बुधवार दोपहर जाल बिछाया।
पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने रिश्वत की रकम 1000 रुपए की वसूली के दौरान महिला VDO सोनाक्षी यादव को पकड़ा।
पहले मांगे थे ₹2500
शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण राशि की स्वीकृति के बदले में सोनाक्षी यादव ने ₹2500 की रिश्वत मांगी थी।
वह पहले 500 रुपए सत्यापन में और फिर 1000 रुपए अग्रिम भुगतान के रूप में ले चुकी थी।
कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेशी
ACB ने शेष 1000 रुपए की रिश्वत बुधवार को लेते वक्त बरामद की।
अब आरोपी महिला VDO को गुरुवार को जयपुर की ACB कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्या कहता है यह मामला?
- सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता अब भी एक चुनौती है।
- पीएम आवास योजना जैसे गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं में स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार के मामले आम होते जा रहे हैं।
- ACB की सक्रियता से जनता का विश्वास कुछ हद तक बहाल होता दिख रहा है।