Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Pm Kisan Yojana 22nd installment : इन किसानों को नहीं मिलेगा 22वीं का लाभ, फटाफट निपटा ले ये 3 काम तभी खाते में आएंगे ₹2000

Pm Kisan Yojana 22nd installment : किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार साल भर में तीन बार क़िस्त जारी करती है. हर किस्त में 2 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं. अब तक 21 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब किसान 22वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अगर किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते है तो वह तीन काम निपटा ले वरना उन्हें अगली क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

21 किस्त जारी हो चुकी हैं

जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही मैं किसानों को 2 हजार का तोहफा मिला है। क्योंकि 21 किस्त जारी हो चुकी हैं। लेकि कुछ किसान भाई इस क़िस्त से वंचित रहे थे। ऐसे में अगली किस्त पाने के लिए कुछ जरूरी काम पहले ही पूरे करने होते हैं, ताकि भुगतान रुक न जाए. आगे इन सभी कामों के बारे में विस्तार से बताया गया है.

1 -केवाईसी कराना

जानकारी के लिए बता दे कि इस किस्त का लाभ पाने के लिए सबसे पहला काम है ई-केवाईसी कराना. अगर किसान अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं करते, तो उनका भुगतान रोक दिया जाता है. ई-केवाईसी करवाना बहुत सरल है. किसान नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर या फिर योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन इसे पूरा कर सकते हैं.

2 . भूमि सत्यापन.

बता दे कि इस प्रक्रिया में किसान की खेती योग्य जमीन की जांच की जाती है. सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसान के नाम कितनी जमीन दर्ज है और उसका रिकॉर्ड सही है या नहीं. भूमि सत्यापन न होने पर भी किस्त रोक दी जाती है, इसलिए इसे समय पर करवाना बेहद जरूरी है.

3 .आधार को बैंक खाते से लिंक कराना

तीसरा और अंतिम काम है सरकार किस्त सीधे बैंक खाते में भेजती है, इसलिए आधार से लिंक नहीं होने पर भुगतान नहीं पहुंच पाता. किसान अपने बैंक में जाकर आसानी से आधार लिंकिंग करवा सकते हैं.

किसान चाहें तो आज ही ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, ताकि आगे किसी तरह की दिक्कत न आए. इन तीनों कामों को समय पर पूरा करने से पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त बिना किसी रुकावट के मिल जाएगी.