Rajasthan New Goverment Scheme : राजस्थान सरकार युवाओं और बुजर्गों को कई योजनाओं का लाभ दे रही है। अब इसी कड़ी में छात्राएं भी जुड़ गई है। बता दे कि राज्य सरकार ने दिव्यांग बालिकाओं के लिए चल रही पुरानी योजनाओं को मिलाकर नई चारूचंद्र बोस आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना की शुरुआत कर दी है. जिसके तहद प्रदेश कि छात्राओं को इस नई योजना का लाभ मिलेगा।
इन छात्राओं को मिलेगा लाभ
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इस नई व्यवस्था के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली दृष्टिहीन, मूक-बधिर और शारीरिक अक्षमता से प्रभावित बालिकाओं को अब पहले की तरह ही आर्थिक सहायता मिलती रहेगी. योजना का उद्देश्य उन बच्चों को शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ने के लिए मजबूत आधार देना है, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
2 हजार से 5 हजार तक मिलेगी राशि
जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना का लाभ सरकार के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक की दिव्यांग छात्राओं को दो हजार रुपए और कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को पांच हजार रुपए मिलेंगे. राशि की निरंतरता बनाए रखने का मकसद यह है कि कोई भी विद्यार्थी योजना में परिवर्तन के कारण परेशान न हो.
25 नवंबर तक पोर्टल पर डाले जानकारी
नई योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, स्कूलों को अपने यहां अध्ययनरत पात्र बालिकाओं की पूरी जानकारी 25 नवंबर तक शाला दर्पण पोर्टल पर डालनी होगी.
इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी इन आवेदनों का सत्यापन 30 नवंबर तक पूरा करेंगे. यदि तय समय पर सत्यापन न हो पाए, तो आवेदन को स्वतः सत्यापित मान लिया जाएगा.