Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान पुलिस का थार जीप पर तगड़ा एक्शन, 157 चालान और 60 गाड़ियां की जब्त, जानिए वजह

Rajasthan treffic Police Action : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश कि राजधानी में पुलिस का तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक शहर की मुख्य सड़कों पर सघन नाकाबंदी की गई, जिसमें थाना प्रभारियों ने स्वयं मौके पर रहकर पूरी कार्रवाई की निगरानी कर कई गाड़ियों पर जबरदस्त कार्रवाई कि गई है।

इन थार चालकों पर हुई कार्रवाई

जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान के जयपुर जिले की पुलिस इस वक्त एक्शन मोड में है. राजस्थान में ब्लैक फिल्म लगी थार और मॉडिफाइड गाड़ियों पर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है. जयपुर में लगातार बढ़ रही स्टंटबाजी, तेज रफ्तार, मॉडिफाइड साइलेंसर के शोर और महिलाओं के साथ अभद्रता की शिकायतों को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बुधवार को विशेष अभियान चलाया.

दोपहर के ढाई घंटे एक्शन

शहर की मुख्य सड़कों पर सघन नाकाबंदी की गई, तकरीबन ढाई घंटे तक यह करवाई चली। बता दे कि थाना प्रभारियों ने स्वयं मौके पर रहकर पूरी कार्रवाई की निगरानी की. अभियान का मुख्य फोकस ब्लैक फिल्म वाली थार और स्टंटबाजी करने वाले मॉडिफाइड गाड़ियों पर था. इस अभियान में कुल 157 चालान किए गए.