Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Power Cut : राजस्थान के इस जिले में कल रहेगी साढ़े तीन घंटे बिजली कटौती, सुबह 8 बजे से शरू होगा पावर कट

Rajasthan power Cut 16 October 2025 : दिवाली के चलते बिजली विभाग बड़ी मुस्तैदी से काम पर लगा है। दीवाली के मोके पर विभाग कि तरह किसी भी तरह कि लापरवाही नहीं देखी जा रही है। इस के चलते कल झालावाड़ में 16 अक्टूबर (गुरुवार) को साढ़े तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती दीपावली से पहले आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के कारण की जाएगी।

सुबह 8 बजे से शरू होगी बिजली कटौती

जानकारी के लिए बता दे कि बिजली सुबह 8 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान मेंटेनेंस कार्य 220 केवी सब-स्टेशन ज्योति नगर, झालावाड़ पर स्थापित 33/11 केवी सब-स्टेशन यार्ड में किया जाएगा। ताकि दीवाली के मोके पर किसी भी तरह के कोई कट न लगे।

इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि इस बिजली कटौती से मिनी सचिवालय, आनंद विहार, रेलवे स्टेशन क्षेत्र,

आकाशवाणी, मंगलपुरा, मूर्ति चौराहा, झिरी मोहल्ला, गोदाम की तलाई,

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र, कालिदास कॉलोनी,

मेडिकल कॉलेज, कलेक्टर सिविल लाइन क्षेत्र,

मामा भांजा क्षेत्र, बीएसएनएल कॉलोनी, जिला परिषद,

इंदिरा कॉलोनी और कुम्हार मोहल्ला के आसपास के क्षेत्र प्रभावित होंगे।

इसके अतिरिक्त, 33/11 केवी सब-स्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति भी इस दौरान बाधित रहेगी।