Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Panchayat Chunav Update : राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव में फिर फंसा पेंच, जानिए आज सुबह की सबसे बड़ी खबर

Rajasthan Panchayat Elections Update : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर फिर से पेच फास गया है।

चुनावों में ओबीसी आरक्षण (obc reservation खतरे में

अधिक जानकारी के लिए बता दे की ओबीसी आरक्षण (obc reservation ) के निर्धारण का कार्य अभी अधूरा है, जबकि इस कार्य के लिए बने आयोग का कार्यकाल चार दिन ही बचा है। ऐसे में कार्यकाल नहीं बढ़ा तो इन चुनावों में ओबीसी आरक्षण खतरे में पड़ सकता है।

Rajasthan Panchayat Elections आयोग 3 जनवरी तक का जिला स्तर पर जनसंवाद का कार्यक्रम जारी कर चुका है। सबसे अंत में 3 जनवरी को बारां व बूंदी जिलाें में जनसंवाद कार्यक्रम है, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर से आगे नहीं बढ़ाया है। ऐसे में पंचायत-निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (obc reservation ) पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।

हाईकोर्ट पंचायत और निकाय चुनाव तत्काल कराने को कहा

हाईकोर्ट ( Highcourt ) की एकलपीठ ने करीब चार माह पहले राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत और निकाय चुनाव तत्काल कराने को कहा था। उस समय राज्य सरकार ने तर्क दिया था कि पंचायत व शहरी निकाय चुनाव के लिए ओबीसी सीटों का निर्धारण नहीं हो पाया है, ऐसे में चुनाव कराना संभव नहीं है।Rajasthan Panchayat Elections