Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त कि अब्दी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राज्य के प्रशासनिक तंत्र में एक बड़ा बदलाव हुआ है. मुख्य सचिव कार्यालय ने जारी सर्कुलर के माध्यम से ओपन हाउस व्यवस्था की शुरुआत की है. जो आमजन के लिए एक बड़ी पहल है। नई व्यवस्था में ओपन हाउस से यह बाध्यता समाप्त हो जाएगी, लेकिन यह सुविधा समय सीमा के अंदर पहले आने-पहले मिलने के आधार पर लागू होगी.
अब सीधे मुख्य सचिव से कर सकेंगें वार्तालाप
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि अब राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य विभागों से आने वाले अधिकारी बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के मुख्य सचिव से मिल सकेंगे. यह कदम वी श्रीनिवास के मुख्य सचिव बनने के बाद प्रशासन में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने के प्रयास के रूप में लिया गया है. इस सर्कुलर के अनुसार एसीएस, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, सचिव स्तर के अधिकारियों और उन विभागीय अधिकारियों के लिए रहेगा जो जयपुर से बाहर से आते हैं.Rajasthan News
सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक मुलाकात का समय
अब ये अधिकारी प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक मुख्य सचिव से मिलकर अपनी बात रख सकते हैं. यह व्यवस्था उन अधिकारियों के लिए विशेष सहूलियत देगी जिन्हें तत्कालिक और जरूरी कार्यों के लिए मुख्य सचिव से मुलाकात करनी होती है. पहले अधिकारी मुख्य सचिव से अर्जेंट मुलाकात के लिए ईमेल या फोन के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेते थे.