Rajasthan jodhpur Accident News : राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बीकानेर के कोलायत से लौट रही एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे के तुरंत बाद बस में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
कोलायत दर्शन से लौट रहे थे श्रद्धालु jodhpur Accident News
जानकारी के अनुसार बस जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लेकर कोलायत दर्शन के लिए गई थी। देर रात वापसी के दौरान मतोड़ा क्षेत्र में यह हादसा हो गया।
तेज रफ्तार और चालक का संतुलन बिगड़ने से हादसा jodhpur Accident News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी। अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ने से बस सीधे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
पुलिस और प्रशासन मौके पर jodhpur Accident News
सूचना मिलते ही मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने 18 मृतकों की पुष्टि की है।
प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा ले चुके हैं। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।
जांच शुरू, ट्रेलर चालक की तलाश
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सड़क किनारे खड़ा ट्रेलर किस स्थिति में और क्यों खड़ा था — इसकी भी जांच की जाएगी।