Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Vande Bharat Train : बीकानेर-दिल्ली वंदेभारत का अब इस स्टेशन पर भी होगा 2 मिनट का ठहराव, रेलवे बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी किया

Bikaner To Dehi Vande Bharat Train New Shedual: बीकानेर से दिल्ली केंट तक चलने वाली वंदे भारत ट्रैन को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बता दे कि इस रूट कि पहली वंदे भारत ट्रैन का उद्घाटन तो 25 सितम्बर को होगा, लेकिन इसे आम यात्रियों के लिए 28 सितम्बर से शुरू किया जाएगा। रेलवे विभाग ने कुछ बदलाव किया जिसके अनुसार अब इसका ठहराव एक स्टेशन पर बढ़ गया है।

श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी होगा ठहराव

जानकारी के अनुसार बता दे कि पहले इस ट्रैन का ठहराव श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन पर नहीं था। जिसके बाद लोगों का इसको लेकर विरोध शरू हो गया था। अब रेलवे ने नया शेड्यूल जारी करते हुए श्रीडूंगरगढ़ में भी दो मिनट के ठहराव को स्वीकृति दे दी है। अब बीकानेर जिले के बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ दो स्टेशन पर ये गाड़ी रुकेगी और दोनों स्टेशनों पर 25 सितम्बर को उद्घाटन समारोह होगा।

6 घंटे और 20 मिनट में तय होगी दिल्ली कि दुरी

जानकारी के अनुसार बता दे कि बीकानेर से दिल्ली केंट तक पहुंचने में ये रेल 6 घंटे और 20 मिनट का समय लेगी। 447 किलोमीटर की ये यात्रा 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूरी होगी।

यह रहेगा नया शेडूअल के अनुसार पूरा टाइम टेबल

जानकारी के अनुसार बता दे कि वंदे भारत के लिए जारी नए शेड्यूल में भी इसके बीकानेर से रवानगी का समय सुबह पांच बजकर चालीस मिनट ही है।

सुबह 5:40 बजे रवाना होने के बाद वो दिल्ली केंट 11.55 बजे पहुंचेगा।

वापसी के लिए उसे ये ही ट्रेन चार बजकर 45 मिनट पर मिलेगी।

श्रीडूंगरगढ़ में दो मिनट का ठहराव

ख़ुशी कि बात ये है कि रेलवे के नए शेडूअल से अब लाखों लोगों को लाभ मिलने वाला है। यह ट्रैन बीकानेर से रवाना होने के बाद ये रेल सीधे श्रीडूंगरगढ़ में रुकेगी। यहां दो मिनट का ठहराव होगा और इसके बाद आगे रवाना होगी और रतनगढ़ में ठहराव करेगी।

सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी और ठीक दो मिनट बाद 6.33 पर रवाना होगी।

वापसी में ये रेल श्रीडूंगरगढ़ 9.46 पर पहुंचेगी और 9.48 पर बीकानेर के लिए रवाना हो जाएगी।

ऐसे में अब बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ के लिए भी वंदे भारत रेल की सुविधा मिल सकेगी।