Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Hightech Railway Station : एयरपोर्ट जैसा दिखेगा राजस्थान का यह रेलवे स्टेशन, 28 करोड़ की लागत से कायाकल्प, मार्च 2026 तक पूरा होगा काम

Dholpur Railway Station: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश में एक और रेलवे स्टेशन हाईटेक होगा जिसके बाद लोगों का सफर आसान होने वाला है, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमाओं को जोड़ने वाला धौलपुर रेलवे स्टेशन जल्द एयरपोर्ट वाले सुविधाएँ मिलने वाली है.

धौलपुर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित

बता दे कि केंद्र सरकार की ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत धौलपुर स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. आगरा और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के मध्य स्थित होने के कारण इस स्टेशन का भौगोलिक और सामरिक महत्व काफी अधिक है.

मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य

रेलवे प्रशासन के अनुसार, स्टेशन के पुनर्विकास का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. केंद्र सरकार इस पूरी परियोजना पर 27.85 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण अंतिम चरण में है और वर्तमान में मुख्य सड़क से कनेक्टिविटी और फुट ओवर ब्रिज (FOB) के शेष हिस्से पर काम चल रहा है. अधिकारियों ने इस विश्वस्तरीय प्रोजेक्ट को मार्च 2026 तक पूरी तरह जनता को समर्पित करने का लक्ष्य रखा है.

हो रहे है ये हाई टेक काम

धौलपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुलभता को प्राथमिकता दी गई है.

अब बुजुर्गों और दिव्यांगों को स्टेशन पर अत्याधुनिक लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं.

नई बिल्डिंग के भीतर यात्रियों को टिकट विंडो, वीआईपी वेटिंग हॉल,
कैंटीन और रेस्टोरेंट जैसी तमाम सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी.

पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे, हाई मास्ट टावर, कोच गाइडेंस सिस्टम और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड लगाए जा रहे हैं.

स्टेशन के सौंदर्यीकरण में स्थानीय विरासत का विशेष ध्यान रखा गया है.

स्टेशन की दीवारों पर धौलपुर की कला और राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी खूबसूरत कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं.

, यहां कई अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों के ठहराव की संभावना बढ़ गई है.

इससे दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.