Rajasthan Special Train : राजस्थान में लोगों के लिए कहीं न कहीं राहत भरी खबर सामने आ रही है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से इंडिगो एयरलाइंस कैंसिल होने कि वजह से लोगों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते दबाव और भीड़ के चलते रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। बता दे कि राज्य कई जिलों जैसे जयपुर, जोधपुर और उदयपुर पर लगातार भीड़ से अफरा तफरी मची हुई है. शुक्रवार को इन तीनों एयरपोर्ट पर 60 से अधिक उड़ानें रद्द या अत्यधिक देरी से संचालित हुईं. जिसके चलते यात्री बिच मजदार में फस गए। लेकिन रेलवे ने आमजन को दिक्क्तों का सामना न करना पड़े इसके लिए बड़ा कदम उठाया है।
10 हजार यात्री फसे
जानकारी के लिए बता दे कि जयपुर एयरपोर्ट पर भीड़ का काफी दबाव देखा जा रहा है, जहां 90 में से 45 फ्लाइटें रद्द हुईं और करीब 10,000 यात्री फंसे रहे. जयपुर से मुंबई, कोलकाता, इंदौर, लखनऊ, बेंगलूरु और पुणे समेत कई शहरों के बीच उड़ानों में 13 से 14 घंटे तक की देरी हुई।
रेलवे ने चलाई दो स्पेशल ट्रैन
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए, रेलवे प्रशासन ने तुरंत दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है.
- 09729 दुर्गापुरा (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल, यह ट्रेन 7 दिसंबर को दोपहर 12.25 बजे दुर्गापुरा से रवाना होगी.
04725 हिसार-खडकी (मुंबई उपनगरीय) स्पेशल, यह 7 दिसंबर को सुबह 5.50 बजे हिसार से चलकर दोपहर 12.40 बजे जयपुर पहुंचेगी और 1 बजे खडकी के लिए रवाना होगी.