Rajasthan Cold Wave Yellow Alert : राजस्थान में मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आलम ये है की प्रदेश के कई जिले शिमला से भी ज्यादा ठंडें हो गए है। में बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। प्रदेश अगले चार दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।
सीकर समेत इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की सीकर में पहले से ही जारी शीतलहर का प्रभाव अब झुंझुनूं में भी शुरू हो गया। झुंझुनूं और उसके आसपास के एरिया में सुबह-शाम कोल्ड-वेव चलनी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। Rajasthan Weather
8 शहरों में सिंगल डिजिट में पारा
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के 8 शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ। सीकर के पास फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.8, नागौर में 8.7, सीकर में 8.3, अलवर में 9.2, वनस्थली (टोंक) 9.4, चूरू में 9.5, बारां में 9.3, करौली में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बता दे की सबसे ज्यादा सर्दी बुधवार को सिरोही में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
वहीँ दोपहर के समय कुछ सर्दी से राहत मिलती है जबकि सुबह-शाम राजस्थान में सर्दी का कहर देखने को मिलता है। राज्य के अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो रहा है। बुधवार दिन का सबसे अधिक तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ। Rajasthan Weather
राजस्थान के सभी जिलों में तापमान
IMD अपडेट के अनुसार बता दे की जैसलमेर में अधिकतम तापमान 31.4, जोधपुर में 31, पिलानी में 31.2, वनस्थली टोंक में 30.6, चित्तौड़गढ़, बीकानेर में 30.2-30.2, फलोदी में 30.8, चूरू, जालौर में 30.9-30.9, नागौर में 29.7, बारां में 29.1, गंगानगर में 28.2, उदयपुर में 28.6, कोटा में 29.5, सीकर में 27.8, जयपुर में 29.2 और अजमेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।Rajasthan Weather