Rajasthan Diwali school Holiday 2025 shedual Changed : राजस्थान में स्कूली बच्चों के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि ख़ुशी कि बात ये कि इस बार दिवाली कि छुट्टियां समय से पहले मिलेगी। इस बाबत में शिक्षा विभाग ने नया शेडूअल भी जारी कर दिया है। चलिए जानते है नए श्डुअल के अनुसार इस बार दिवाली पर कब से कब तक स्कूल रहेंगें बंद
दिवाली पर पुरे 12 दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टियां
बता दे कि त्योहारी सीजन कि शरुवात हो चुकी है। ऐसे में आपकी ख़ुशी दोगुनी होने वाली है। इस बार दीवाली पर लगातार 12 दिन स्कुल बंद रहने वाले है। ऐसे में आप अपनी फैमली के साथ अच्छे से टाइम स्पेंड कर सकते है वहीँ त्योहारी सीजन का लुत्फ़ उठा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान दिवाली कि छुट्टियों के शेडूअल में बदलाव किया है जो पहले 16 से 27 अक्टूबर तक थी, जिसे बदलकर अब 13 से 24 अक्टूबर तक कर दिया गया है। Diwali school Holiday
शिक्षा निदेशक ने आदेश किया जारी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बुधवार शाम इसके आदेश जारी किए हैं। इसके मुताबिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदेश पर छुट्टियों में फेरबदल किया गया है।
सेकंड टेस्ट की तारीख भी बदलेगी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने शासन सचिव को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि शिविरा पंचांग में 13 से 15 अक्टूबर तक सेकंड टेस्ट निर्धारित है। ऐसे में मध्यावधि अवकाश में संशोधन होने पर सेकंड टेस्ट भी 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जा सकते हैं। Diwali school Holiday