Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

RSSB 2026 Result Update: इस दिन जारी होंगें राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के परिणाम ? चैयरमेन ने खुद दिया ये बड़ा अपडेट

RSSB 2026 Result Update: राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के परिणामों का इन्तजार जल्द ही खत्म होने वाला है. रिजल्ट 15 जनवरी तक घोषित किया जा सकता है, जिसके बाद लाखों अभ्यर्थियों में ख़ुशी कि लहर दौड गई

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती एग्जाम के रिजल्ट को लेकर ज्यादा जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थियों को उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.

कब हुआ था एग्जाम RSSB 2026 Result

बता दें कि यह एग्जाम 19 से 21 सितंबर को आयोजित की गई थी. इसमें कुल 24,71,066 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें से 21,17,198 उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया. परीक्षा में 85.68% उम्मीदवारों ने भाग लिया था. RSSB 2026 Result

इस भर्ती में कुल 53,749 पद हैं और करीब 21 लाख उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए एग्जाम दिया है. इसका मतलब है कि 1 पद के लिए करीब 39 अभ्यर्थी ने भाग लिया.

15 जनवरी तक जारी होंगें परिणाम

जानकारी के लिए बता दे कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आपत्ति उठाने की मौका दिया गया था, जिसका समापन नवंबर के आखिर में किया गया था. सवालों पर आपत्ति के समाधान का काम दिसंबर तक पूरा कर लिया गया था, जिसके बाद रिजल्ट जारी करने की के लिए तैयारियां की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि रिजल्ट 15 जनवरी तक जारी हो सकता है.RSSB 2026 Result

LDC भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शरू

बोर्ड चेयरमैन के मुताबिक, LDC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. संभावना है कि 8 से 10 दिनों के भीतर आवेदन फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी 2026 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकते हैं. इसके साथ ही बोर्ड अन्य परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तैयारियों में लगा हुआ, जिसके बारे में चेयरमैन ने बताया.