Rajasthan CM Kisan Samman Nidhi fifth installment : राजस्थान के 74 लाख किसानों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जल्द उनके खातों में पैसे ट्रांसफर होने वाले है। जिससे किसानों कि नए साल कि शरुवात शानदार होगी. सरकार ने किसानों को आर्थिक साहयता देने के लिए इस योजना कि शरुवात कि है। इसके आलावा 6 हजार रूपए उन्हें PM किसान निधि के तहद भी मिलते है।
23 दिसंबर को खातों में आएगा पैसा
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किस्त अब 23 दिसंबर को खातों में ट्रांसफर की जाएगी. करीब 74 लाख किसानों को 1000 रुपये की यह राशि सीधे बैंक खाते में मिलेगी. सहकारिता विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है और DBT के जरिए पैसा भेजा जाएगा. शुरुआत में यह किस्त 18 या 19 दिसंबर को आने की चर्चा थी,
सिर्फ इन किसानों को मिलेगा लाभ
जानकारी के लिए बता दे कि यह राशि सिर्फ उन किसानों को मिलेगी जो केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि में पहले से रजिस्टर्ड हैं. अलग से कोई फॉर्म या आवेदन भरने की जरूरत नहीं. केंद्र से हर साल 6000 रुपये (तीन किस्तों में 2000-2000) मिलते हैं. राज्य सरकार ऊपर से अभी 3000 रुपये (1000 की तीन किस्तों में) दे रही है. पिछले महीने 19 नवंबर को पीएम किसान की 21वीं किस्त आ चुकी है, अब राज्य की बारी है.
31 लाख से ज्यादा संदिग्ध नामों पर रोक
अगर केंद्र की पिछली किस्त नहीं आई, तो राज्य की यह किस्त भी रुक सकती है. मुख्य वजहें:ई-केवाईसी पूरा न होना फार्मर आईडी नहीं बनी होना आधार और बैंक डिटेल में गड़बड़ी केंद्र ने जांच में 31 लाख से ज्यादा संदिग्ध नामों पर रोक लगा रखी है. ऐसे किसान जल्द से जल्द अपना
सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर जाएं. सिटिजन कॉर्नर में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि स्थिति’ का ऑप्शन चुनें. अपना जिला और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सारी जानकारी देख सकते हैं. सब कुछ ठीक है तो 23 दिसंबर को खाते में अलर्ट आएगा.
आने वाले दिनों में बढ़ सकते है क़िस्त के पैसे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले संकेत दिए थे कि राज्य की हिस्सेदारी को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो केंद्र और राज्य मिलाकर किसानों को सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे.