राजस्थान में जर्जर भवनों के बाहर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश
जयपुर। राज्य में संभावित भारी वर्षा और इससे होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए स्वायत्त शासन विभाग सतर्क हो गया है। विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने गुरुवार को राज्य स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए 224 नगरीय निकायों में चिन्हित 2,699 जर्जर भवनों को सील व ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं।
जर्जर भवनों पर विशेष ध्यान
बैठक में रवि जैन ने बताया कि इन भवनों की पहचान की जा चुकी है और सभी निकायों को इन्हें नियमानुसार हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर जर्जर भवन के बाहर चेतावनी बोर्ड लगाएं, जिससे आमजन को जानकारी मिले और किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
विद्युत तंत्र पर सख्त निर्देश
शासन सचिव ने विद्युत सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। सभी निकायों को विद्युत विभाग के अभियंताओं के साथ समन्वय कर ढीले तारों, डीपी, स्वीच बॉक्स व टूटे ढक्कनों की मरम्मत के आदेश दिए गए हैं।
आपातकालीन सेवाओं की तैयारी
जैन ने निर्देश दिए कि सभी अग्निशमन वाहन, तकनीकी उपकरण और स्टाफ को 24×7 तैयार रखा जाए, जिससे आग या करंट जैसी घटनाओं से तुरंत निपटा जा सके।
पौधारोपण की भी समीक्षा
बैठक में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत चल रहे पौधारोपण कार्यों की भी समीक्षा की गई। सभी निकायों को अपने लक्ष्य के अनुसार कार्य पूरा करने को कहा गया।
वीसी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में डीएलबी निदेशक प्रतीक जुईकर, नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल, अतिरिक्त निदेशक श्याम सिंह समेत सभी नगरीय निकायों के प्रमुख वीसी के माध्यम से जुड़े।