EPFO Portal Rajasthan: राजस्थान में कर्मचारियों के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान के कर्मचारी अब घर बैठे पीएफ बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं. EPFO पोर्टल, UMANG ऐप, मिस्ड कॉल 011-22901406 या SMS 7738299899 से जानकारी मिल जाती है. बता दे कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ शर्तें जैसे UAN एक्टिव होना और आधार, पैन व बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है.
घर बैठे चेक कर सकेंगें PF बैलेंस
राजस्थान के कर्मचारियों के लिए घर बैठे PF बैलेंस चेक करना अब और आसान हो गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऐसी कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं, जिनकी मदद से कर्मचारी बिना दफ्तर गए अपने खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए सबसे जरूरी है कि कर्मचारी का UAN नंबर एक्टिव हो और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो. साथ ही UAN को आधार, पैन और बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है.
कर्मचारी कर सकते है अपना PF बेलेंस चेक
- कर्मचारी सबसे पहले epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- यहां ‘For Employees’ सेक्शन में जाकर ‘Know Your EPF Account Balance’ या ‘Member Passbook’ विकल्प चुनना होता है.
- अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग इन करें.
- लॉगिन के बाद ‘Passbook’ टैब पर क्लिक करते ही पूरे पीएफ बैलेंस और स्टेटमेंट की जानकारी सामने आ जाती है.
बिना इंटरनेट से ऐसे करें चेक
- अगर इंटरनेट नहीं है तो भी चिंता की बात नहीं. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल देना होता है.
- कुछ ही देर में EPFO की ओर से SMS आता है, जिसमें आपका पीएफ बैलेंस और हाल ही में जमा हुई राशि की जानकारी मिल जाती है.
Note- ध्यान रहे कि यह सुविधा तभी चलेगी जब UAN पूरी तरह एक्टिव और लिंक हो.