Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Greenfield Expressway : राजस्थान में नया बनेगा 181 KM लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, इन 5 जिलों में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान

Rajasthan New Greenfield Expressway : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि भजनलाल सरकार प्रदेश में एक और मेगा सड़क परियोजना पर काम शुरू करने जा रही है। जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा और सुगम हो जाएगी। साथ ही बाबा श्याम के भक्तों को भी मंदिर तक पहुंचने में अब पहले से कम समय लगेगा। परियोजना के लिए लगभग 1679 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा

181 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

जानकारी के लिए बता दे कि खाटू श्याम जी के श्रद्धालुओं और जयपुर-दिल्ली मार्ग पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। कोटपूतली से किशनगढ़ तक करीब 181 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं।

6906 करोड़ रुपए होंगें खर्च

ताजा जानकारी के अनुसार बता दे कि 6 लेन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा और सुगम हो जाएगी। दिसंबर माह से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इसके निर्माण से बाबा श्याम के भक्तों को भी मंदिर तक पहुंचने के लिए कम समय में दुरी तय होगी। परियोजना के लिए लगभग 1679 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और इसकी अनुमानित लागत करीब 6906 करोड़ रुपए होगी। जानकारी के लिए बता दे कि यह नया एक्सप्रेस-वे नीमकाथाना के गांवड़ी क्षेत्र से होकर गुजरेगा। सड़क की चौड़ाई करीब 100 मीटर और ऊंचाई 15 फीट रखी जाएगी।

इन जिलों से गुजरेगा नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे कोटपूतली, मकराना, नावां, रुपनगढ़, कुचामनसिटी, रेनवाल, खाटू श्यामजी, रींगस, पलसाना, खंडेला, पचकोडिया, अणतपुरा, डयोढ़ी-कोड़ी, जैतपुरा, रोजड़ी, आकोदा, नरैना और दूदू से होते हुए किशनगढ़ तक पहुंचेगा। यह मार्ग कुल पांच जिलों से होकर गुजरेगा।

परियोजना की विस्तृत DPR तैयार

पाठकों को बता दे कि सरकार ने इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है। नया एक्सप्रेस-वे मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-48 का विकल्प बनेगा। इसी वजह से एनएच-48 पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।

इन प्रोजेक्ट पर काम हुआ तेज

  • जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेस-वे (402 किमी),
  • कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे (181 किमी)
  • जयपुर-भीलवाड़ा (193 किमी)
  • बीकानेर-कोटपूतली (295 किमी)
  • ब्यावर-भरतपुर (342 किमी)
  • अजमेर-बांसवाड़ा (358 किमी)
  • जयपुर-फलोदी (345 किमी)
  • श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेस वे (290 किमी) के लिए कवायद तेज हो चुकी है।